December 24, 2024

इ खबर टुडे के सभी पाठको को इ खबरटुडे परिवार की ओर से आप सभी को को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

images-2

नए वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनायें

नए वर्ष के पहले दिन में सबको शुभकामनाएं देने का एक अलग ही महत्व है। यह दिन एक अच्छा और महान शुरुवात का दिन होता है। ऐसे में पर हम अपने दोस्तों को, दूर बैठे परिवार वालों को संदेश भेजते हैं। यह सुन्दर संदेश आपके अपनों के जीवन में खुशियाँ लाता हैसाल 2016 हमारे लिए पुराना हो जायेगा और साल 2017 एक नया एहसास ले कर आयेगा
बीत गया जो साल भूल जाएँ,इस नए साल को चलो अपनाएं,करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से, हो जाएँ आपके सभी सपने पुरें झट से,भुला दो बिता हुआ कल,दिल में बसो आने वाला कल,हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल, खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल! नए वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनायें,

कदम-कदम पे फूल खिले,खुशियाँ आपको इतनी मिले,कभी ना करना पड़े दुख का सामना,करते हैं हम दिल से कामना ! नए वर्ष 2017 की ढेर साड़ी शुभकामना

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds