खबर का असर : इ खबर टुडे पर खबर प्रकाशित होने के बाद खुली नगर में खाद्य विभाग की नींद ,8 क्विंटल मावा जप्त
रतलाम, 02 अगस्त (इ ख़बर टुडे) ।01 अगस्त को इ खबर टुडे के वेब पोर्टल पर प्रकाशित खबर के बाद खाद्य विभाग की नीद अगले ही दिन खुल गई। आज कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में जिले में दूषित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया ।
इस क्रम में राजस्व तथा खाद्य औषधि प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा ग्राम मथुरी के राज कोल्ड केयर संस्थान पर कार्रवाई करते हुए 29 टोकरियो में से मावे की जांच का नमूना संग्रहित किया गया । लगभग 800 किलोग्राम मावा जिसकी कीमत एक लाख 84 हजार रुपए है जप्त करते हुए सुपुर्दनामी में प्रोप्राइटर को दिया गया।
इ खबर टुडे ने आने वाले राखी के त्योहार पर मिलने वाली मिठाईया ,मावे एवं दूध से निर्मित खाद्य उत्पादनो में मिलावट और उससे उपभोक्ता पर पडने वाले बुरे प्रभावों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु खबर प्रकाशित की थी. खबर के प्रकाशन के अगले ही दिन प्रशासन हरकत में आया और नगर में दूषित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जांच अभियान शुरू किया।
इस कार्यवाही के दौरान संयुक्त दल में नायब तहसीलदार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आर.आर. सोलंकी, यशवंत शर्मा, श्रीमती प्रीति मनडोरिया तथा श्रीमती ज्योति बघेल शामिल थे ।