January 24, 2025
rtm

रतलाम,28 मार्च( इ खबर टुडे)।नगर में प्रमुख मार्ग कहे जाने वाले स्टेशन रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो पर निगम की गाज गिरी। निगम अमले ने क्षेत्र में पहुंचते ही अतिक्रमण हटाने की मुहीम की शुरुआत कर दी। क्षेत्र के दुकान मालिकों ने दूकान से काफी आगे तक अतिक्रमण कर रखा था। निगम की कार्यवाही देखते हुए अन्य दुकान संचालको ने अपनी दूकान के फैले सामान को स्वय ही  समेत लिया।जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित खण्डेलवाल नमकीन दूकान संचालक ने दुकान से काफी आगे अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी वजह अधिकांश समय इस रोड पर जाम की स्थति निर्मित होती रहती थी।इस विषय में निगम पहले काफी शिकायत मिल रही थी।

 

निगम अमले ने जेसीबी के माध्यम से दूकान के बाहर तक लगे पतरो के शेड को तोडा तथा नाली के ऊपर बनाये गये पक्के निर्माण व भट्टी को भी तोड़ दिया। जिसके बाद क्षेत्र का यातायात व्यवस्थित हो गया। कार्यवाही के दौरान सड़क से गुजर रहे लोगो ने निगम की कार्यवाही की तारीफ की।

You may have missed