खजुराहो में जल्द उतरेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान
मुख्यमंत्री श्री चौहान खजुराहो हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण
भोपाल,23 जनवरी(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खजुराहो में वायु सेवा की कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान उतरेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज खजुराहो हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो ऐतिहासिक और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी है। यहाँ के मंदिर कला और विज्ञान के केंद्र हैं। उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से भी खजुराहो में वायुसेवा की कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया। नये टर्मिनल का और अधिक विस्तार करने के लिये भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा।
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पिछले 14 दिसंबर, 2015 को खजुराहो में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खोले जाने की घोषणा की गई थी। अपनी घोषणा के डेढ़ माह के भीतर ही उन्होंने आज यहाँ रिमोट का बटन दबाकर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खजुराहो में पर्यटन के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली इस संस्था में कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि खजुराहो के आस-पास पन्ना टाईगर रिजर्व एवं ओरछा जैसे पर्यटन स्थल हैं। यहां अन्य पर्यटन के स्थलों को भी विकसित करने के प्रयास होंगे।
कार्यक्रम में विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आर.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। क्षेत्रीय सांसद नागेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक कुँवर विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया। विभाग के प्रबंध संचालक एवं सचिव हरिरंजन राव ने फूड क्राफट इंस्टीट्यूट खोले जाने की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।