कोरोना संक्रमण के डर से शहर के कई इलाकों में उठाए गए एहतियाती कदम,कहीं प्रशासन ने तो कहीं निवासियों ने खुद ही किया इलाके को सील
रतलाम,15 अप्रैल(इ खबरटुडे)। बुधवार को एक ही दिन में दस व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच शहर के कई इलाकों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। कुछ इलाकों में तो वहां के निवासियों ने स्वयं ही अपने क्षेत्र को सील कर दिया है। उधर टाटा नगर के कुछ हिस्से को भी सील किए जाने की सूचना है।
टाटा नगर निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने शाम को टाटा नगर के कुछ हिस्से को सील करना प्रारंभ किया था। अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक टाटा नगर के एक व्यक्ति में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने के बाद ये एहतियाती कदम उठाए गए हैैं।
इसके अलावा शहर के कुछ इलाकों में स्थानीय रहवासियों ने स्वयं ही अपने इलाकों को सील कर लिया है। दीनदयाल नगर,सिलावटों का वास,विनोबा नगर,गुलमोहर कालोनी आदि क्षेत्रों के रहवासियों ने अपने क्षेत्रों को स्वयं ही सील कर लिया है।