January 10, 2025

कोरोना वायरस संक्रमण: 24 घंटे में आए 22,252 नये मामले, 467 लोगों की हुई मौत; आंकड़ा सात लाख के पार

corona death

नई दिल्ली, 07 जुलाई (इ खबरटुडे)। देश में सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह 8 बजे यानी 24 घंटे के दौरान 22,252 नये मामले सामने आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 20,000 के पार चली गई. वहीं 24 घंटे में 15,515 लोग ठीक हुए और फिलहाल डिस्चार्ज लोगों की संख्या439947 है. वहीं देश में फिलहाल 259557 एक्टिव केस हैं.

मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के बाद देश में कुल 7,19,665 कंफर्म कोरोना केस हैं. देश में लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बन गया. संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्वोत्तर मुख्यालय के तीन तल और पूरे क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय को सोमवार को सील कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि दोनों इमारतों के 30 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालयों को सील किया गया. कामरुप महानगर उपायुक्त बिश्वासजीत पेगू ने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के कार्यालयों को निषिद्ध जोन घोषित किया और क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर इन्हें तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया.

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 15,284 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 617 हो गयी है. प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, इंदौर में दो और टीकमगढ, होशंगाबाद, गुना एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’

You may have missed