January 14, 2025

किसानों का हिंसक प्रदर्शन जारी, सिहोर में चार पुलिसकर्मी घायल

jeetu_patwari_

मालवा-निमाड़,04 जून (इ खबर टुडे)। अंचल में किसानों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। सुबह कई स्‍थानों पर सब्‍जी से भरी गाडि़यों को रोककर उनमें भरी सब्जियों को सड़कों पर फेंक दिया गया। इसके बाद किसानों द्वारा भोपाल-इंदौर रोड पर बाइक रैली भी निकाली गई। इस दौरान सिहोर के पास कुछ हिंसक झड़पे हुईं जिसमें प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पथराव के अलावा कई गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचाया।

इस घटनाक्रम में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आईं है। भोपाल- इंदौर रोड मार्ग को भी एक पर ही सीमित कर दिया गया है जिस कारण से यातायात प्रभावित हो रहा है। देवास में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।

मप्र में हिंसक होता किसान आंदोलन, देखिए बर्बादी की तस्वीरें
गौरतलब है कि तीसरे दिन शनिवार को छिटपुट हिंसा हुई। कहीं दूध बहाया तो कहीं सब्जियां फेंक दी गईं। मंदसौर में कुछ हुड़दंगी खुलेआम धमाल मचाते रहे। सड़कों पर दूध व सब्जी विक्रेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए न तो पुलिस मौजूद थी और न ही प्रशासन का कोई नुमाइंदा। रामटेकरी कार्नर पर महिलाओं के समूह में शामिल जनता कॉलोनी निवासी शकुंतला चौहान ने हुड़दंगियों से कहा कि सभी घरों में बच्चे दूध के लिए रो रहे हैं बेटा, आप दूध क्यों ढोल रहे हो।

हालांकि इसका असर भी हुड़दंगियों पर नहीं हुआ। इंदौर में देर शाम को चोइथराम मंडी में किसानों ने हंगामा किया। इस दौरान खासी अफरातफरी रही। पुलिस ने लाठियां भांजी। किसानों और पुलिस के बीच झूमाझ्‍टकी के हालात भी बने। कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।पथराव और मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।

You may have missed