December 25, 2024

कवि सम्मेलन में लौटा नीरज का दौर,प्रतीक ने जमाया रंग

pratik-kavi

अलसुबह तक चला सम्मेलन,जमे रहे हजारों श्रोता

रतलाम,9 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बीती रात कालिका माता प्रांगण में हुए कवि सम्मेलन को देखकर लगा जैसे नीरज का दौर फिर से लौट आया हो। कालिका माता मन्दिर में सुबह की आरती होने तक कवि सम्मेलन चलता रहा। हजारों श्रोता अल सुबह तक अपने पसन्दीदा कवियों को सुनने के लिए जमे रहे। रतलाम के युवा प्रतीक दवे रतलामी ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से रंग जमा दिया।

श्री कालिका माता नवरात्रि मेले में बीती रात मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष  विजय  दुबे, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं नगर विधायक चेतन्य  काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक  मथुरालाल  डामोर, महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष  अशोक पोरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष  बजरंग पुरोहित, जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रमेश मईड़ा, मंडल अध्यक्ष रमेश बदलानी, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, राजस्व समिति प्रभारी  मंगल लोढ़ा की उपस्थिति में प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने अलग-अलग अंदाज में कविताओं का पाठ तो किया ही वहीं राष्ट्रप्रेम की कविताओं का पाठ कर नागरिकों दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत किया।

राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं नगर विधायक  चेतन्य काश्यप ने श्री कालिका माता मंदिर को ओर अधिक भव्य तथा सुन्दर बनाने के लिये मंदिर का पुर्ननिर्माण लाल पत्थरों से किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष  विजय दुबे ने श्री कालिका माता मंदिर के पुर्ननिर्माण के लिये अपने विभाग से 10 लाख की राशि देने की घोषणा की।

इंदौर से आये कवि सत्यनारायण सत्तन अपने अंदाज में कविता का पाठ यूं किया-

आंतकी को क्षमा सांप पालना दूध पिलाना है,

आतंकी को क्षमा शत्रु की दुर्भावना बढ़ाना है,

आतंकी को क्षमा स्वंय अपना मस्तक कटवाना है,

तजो वार्ता अब हाथों में हथियार जरूरी है,

आंतकियों का अब संहार जरूरी है।

देवास के कवि शशिकान्त यादव ने सर्जिकल स्ट्राईक पर कविता का पाठ करते हुए कहा –

प्राण जाए पर वचन जाए, ये भारत की रीत है,

कोई नेता भ्रम न पाले, ये तो सेना की जीत है।

नेपाल से आये कवि लक्ष्मण नेपाली ने अपनी हास्य की कविता सुनाते हुए   कहा –

पुलिस ओर पत्नी में काफी समानता है,

पुलिस ओर पत्नी के  आगे न कोई बोल पाया है, ओर ना बोल पायेगा,

पत्नी को पति की जेब में पैसा अच्छा नहीं लगता है तो पुलिस….,

पीकर आने पर पति की खैरखबर पूछती पत्नी कभी चुप नहीं रह सकती है,

वैसे पुलिस भी…।

मुम्बई महाराष्ट्र से आये कवि  महेश दुबे अपनी कविता में कुछ यूं कहा –

जितने मुंह उतनी बातें थी, हाथ बढ़ाकर रोक दिया,

जिसने हमको घाव दिय थे, हमने उनको शोक दिया,

छप्पन इंची छाती को जो कोस रहे थे अब देंखे,

मोदी के पट्ठों ने कैसे अंदर घुसकर ठोक दिया।

गुड़गांव से आये कवि प्रतीक दवे रतलामी ने पिता पर कविता सुनाते हुए कहा-

मेरे जन्म पर खुशी का सबसे ज्यादा इजहार मेरे पिता ने किया,

मेरे बचपन को खिलौनों से गुलजार मेरे पिता ने किया,

यूं तो इस दुनिया में मैंने पहला शब्द मां कहा था,

पर उस पल का सबसे ज्यादा इंतजार मेरे पिता ने किया।

राजस्थान की नगरी कोटा से आये कवि  कुवंर जावेद ने देशभक्ति की कविता का पाठ करते हुए कहा –

दिया बनूं तो पंतिगा नसीब हो मुझको,

नहाना चांहू को गंगा नसीब हो मुझको,

मेरी तमन्ना अगर कुछ है तो बस इतनी सी है,

मैं यूं मरू की तिरंगा नसीब हो मुझको।

भीलवाड़ा से आये कवि  बलवंत बल्लू ने कविता पाठ करते हुए कहा –

देश रहे आबाद हमें क्या लेना-देना,

ओर करो बर्बाद हमें क्या लेना-देना,

पहले ही फल फुल रहा है भ्रष्टाचार,

ओर डाल दो खाद हमें क्या लेना देना।

पूणे से आये कवि दिलीप शर्मा ने कविता पाठ करते हुए कुछ यूं कहा –

ये मत पूछो मेरी कलम ने क्या लिखा है,

मैं आत्मा ओर परमात्मा के बीच दखल अंदाजी नहीं करता।

गुलाबी नगरी जयपुर राजस्थान से आये कवि  योगेन्द्र शर्मा ने अपनी कविता में कहा –

शांतिवार्ता छोड़ो दिल्ली शस्त्रों का संधान करो,

सेना को आदेश थमा, रणचण्डी का आव्हान करो।

भोपाल की कवियत्री नम्रता श्रीवास्तव ने अपनी कविता में कहा कि –

गजल बनाकर मेरे होंठो को छू लो,

मैं तुमको गुनगुनाना चाहती हूॅं,

तुम्ही ने हक मुहब्बत का दिया है,

मैं अपना हक जताना चाहती हूॅं।

प्रारंभ में अतिथियों एवं कवियों का स्वागत पुष्पहारों से किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मनोहर पोरवाल, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, राजस्व समिति सदस्य सर्वश्री सुशील सिलावट, मो0 सलीम मेव, श्रीमती लता खिची, क्षेत्रिय पार्षद श्री रणजीतसिंह परिहार, पार्षद सर्वश्री अरूण राव, प्रहलाद पटेल, अशोक यादव, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, श्रीमती माला शर्मा, श्रीमती मीरा परमार, पूर्व पार्षद सर्वश्री सुरेश पापटवाल, मोहनलाल धभाई, के अलावा सर्वश्री जनक नागल, अशोक शर्मा, नन्दकिशोर पवांर, रामस्वरूप गुर्जर, कार्यपालन यंत्री श्री नागेश वर्मा, मेला अधिकारी श्री संदेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया व आभार राजस्व समिति प्रभारी श्री मंगल लोढ़ा ने माना।

मेले में आज अर्न्तराष्ट्रीय भजन गायक विष्णु मिश्रा की भजन संध्या

नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले के दसवें दिन 10 अक्टूम्बर सोमवार को निगम रंगमंच पर रात्रि 8 बजे से अर्न्तराष्ट्रीय भजन गायक विष्णु मिश्रा की भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त श्री एस.के. सिंह, नेता पक्ष श्री प्रेम उपाध्याय, प्रतिपक्ष नेता श्रीमती यास्मीन शैरानी, राजस्व समिति प्रभारी श्री मंगल लोढ़ा, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, राजस्व समिति सदस्य सर्वश्री सुशील सिलावट, मो. सलीम मेव, श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती लता खिची, श्रीमती ताहेरा कुरेशी, श्रीमती रिहाना शैरानी, क्षेत्रिय पार्षद श्री रणजीतसिंह परिहार एवं समस्त पार्षदों ने नागरिकों से अपील की है कि आज मेले मंे आयोजित विष्णु मिश्रा की भजन संध्या में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेंवे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds