November 24, 2024

कलेक्टर ने नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले चार प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया

रतलाम 06 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले चार प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक एवं प्रभारी जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि निरक्षरों को साक्षर करने वाले प्रेरकों की परीक्षा का आयोजन किया गया था।

परीक्षा में चार प्रेरक बद्रीलाल ग्राम पंचायत कराड़िया, श्रीमती माया कुंवर ग्राम पंचायत बाजेड़ा, अषोक कुमार मईड़ा ग्राम पंचायत पिपलौदी एवं नरसिंह बैरागी ग्राम पंचायत मांगरोल ने नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंको से परीक्षा को उत्तीर्ण किया। प्रेरकांे को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्होने बताया कि परीक्षा में 489 प्रेरक सम्मिलित हुए थे जिनमें से 388 प्रेरकों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया जबकि 101 प्रेरक परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवष्यक था। असफल होने वाले प्रेरकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जा रहे है।

You may have missed