कलेक्टर की मौजूदगी में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कलेक्टोरेट में की सभा,दिया ज्ञापन
रतलाम,11 मार्च(इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और पूरे देश में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसके बावजूद मंगलवार को कलेक्टर राजीव दुबे की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आचार संहिता का उल्लंघन किया।
आचार संहिता लागू होने के साथ पूरे शहर में धारा 144 प्रभावशील कर दी गई है और बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के प्रदर्शन,जुलूस या सभा इत्यादि आयोजित नहीं किए जा सकते। इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने सौ से अधिक समर्थकों के साथ मंगलवार को ओला वृष्टि के मामले में एक ज्ञापन देने कलेक्टोरेट पंहुचे। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। ज्ञापन देने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी श्री भूरिया ने अपने समर्थकों को सम्बोधित किया। उन्होने ओलावृष्टि से पीडीत किसानों को मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा।
उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद यह पूरा कार्यक्रम बिना अनुमति के किया गया। जिला प्रशासन के मुखिया पर आचार संहिता का पालन करवाने की जिम्मेदारी है। लेकिन कलेक्टर राजीव दुबे आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में न सिर्फ आंखे मूंदे रहे बल्कि स्वयं ज्ञापन लेने भी आए।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब जिले में निष्पक्ष चुनाव होना संहेदास्पद हो गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजीव दुबे का पूर्व में कांग्रेस सांसद प्रेमचंद गुड्डू और कांतिलाल भूरिया से विवाद हुआ था,जिसमें कलेक्टर राजीव दुबे ने उक्त दोनो नेताओं ने क्षमायाचना की थी। इसके बाद से कलेक्टर श्री दुबे उक्त दोनो नेताओं के मामले में अत्यन्त सतर्क रहते है और उनकी हर बात मानने को तत्पर रहते है। शायद यही कारण रहा होगा कि कलेक्टर ने बिना अनुमति किए जा रहे प्रदर्शन को भी गंभीरता से नहीं लिया और खुद जाकर ज्ञापन भी लिया।