कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए
रतलाम ,05 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी आहरण, संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कर्मचारियों की सातवें वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त तथा महंगाई भत्ता एरियर का भुगतान करें। आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में वेतन व एरियर की समीक्षा की जाएगी।अधिकारी वेतन भुगतान या एरियर भुगतान नहीं होने के कारणों सहित बैठक में उपस्थित होंगे। जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि प्रत्येक माह की 28 तारीख तक सभी शासकीय सेवकों के वेतन देयक कोषायल में सम्मिट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
उन्होने बताया कि शासन की मंशानुसार सभी शासकीय सेवकों को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिए, लेकिन अधिकांश डीडीओ समय पर देयक प्रस्तुत नहीं करते हैं।
इस कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। शासन के निर्देशानुसार माह मई 2018 में सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाना था। इसके पूर्व पेड एरियर वाउचरों की पोसि्ंटंग का कार्य किया जाना था लेकिन यह कार्य समय पर नहीं होने से वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है।