औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में प्लेसमेंट ड्राइव 13 जून को
![jobs](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2016/04/jobs.jpg)
रतलाम,10जून (इ खबरटुडे)।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में आगामी 13 जून को एक दिवसीय विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 09:00 बजे से आरंभ होने वाले इस आयोजन में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी से सहभागिता करेगी।
प्राचार्य आईटीआई रतलाम यूपी अहिरवार ने बताया कि इस विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण हो, उसकी आयु 18 से 26 वर्ष हो, चयनित उम्मीदवार को 14 हजार 100 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 9:00 बजे आईटीआई रतलाम के परिसर में अपने साथ कक्षा दसवीं की अंकसूची, आईटीआई उत्तीर्ण अंकसूची, अपना शासकीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ताजा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर उपस्थित हो।
कंपनी की जॉब लोकेशन गुजरात के पंचमहाल जिले के हालोल प्लांट पर रहेगी। पुरुषों के लिए फीटर, मशीनिष्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर, टू व्हीलर ऑटो रिपेयरिंग ब्रांच में चयन किया जाएगा। महिलाओं के लिए कोपा तथा आरएसी में चयन होगा। आईटीआई वर्ष 2015 से 2018 तक का पास आउट होना चाहिए।