December 24, 2024

ओसवाल नगर से मिली युवक की लाश

सिर में लगी है चोट, पलसोड़ी निवासी था मृतक
रतलाम,6 फरवरी (इ खबरटुडे)। दीनदयाल नगर के पीछे ओसवाल नगर में इंट भट्टे के पास बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिली । मृतक की पहचान शंकर पिता नागू निनामा नि.पलसोड़ी के रूप में हुई। शंकर की मौत सिर के पिछले हिस्से में तथा कनपटी पर चोट से हुई है।

जानकारी मिलने पर सीएसपी गौरव तिवारी,एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल तथा थाना प्रभारी एम.एल.पुरोहित पहुंच गए थे। सीएसपी गौरव तिवारी ने बताया मामला हत्या का है। सुराग लगाने के लिए डॉग स्कवाड की भी मदद ली गई है।
चोरी का आरोपी है शंकर
माणक चौक पुलिस ने ट्रेक्टर तथा मोटर साइकिल चोरी के मामले में पहले शंकर को गिरफ्तार किया था। एसपी डॉ.रमनङ्क्षसह सिकरवार ने बताया शंकर बाल चोर गिरोह का सरगना था। चोरी के कई मामलों में उसकी तलाश थी।
शिनाख्त में लगी देर

पुलिस को मृतक की शिनाख्ती के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। शुरूआत में आसपास के रहवासियों तथा इंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरो से शिनाख्ती की कोशिश की। माणकचौक थाने के एक पुलिसकर्मी में शंका जाहिर की यह ट्रेक्टर चोर शंकर हो सकता था। शंका को पुख्ता करने के लिए ग्राम पलसोड़ी के एक युवक को पुलिसकर्मी लाए जिसने शंकर को पहचान लिया।
डॉग स्कवाड भी लेट
सीएसपी तिवारी ने सुराग लेने के लिए डॉग स्कवाड को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। परंतु डॉग स्कवाड को लेकर पुलिसकर्मी काफी देर से पहुंचा इस कारण पुलिस अधिकारियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।
खोजी कुत्ते को घटनास्थल की गंध सुंघने के बाद उसे खुला छोड़ दिया। खोजी कुत्ता पीछे इंट भट्टे से होता हुआ भैरव जी के चबुतरे तक गया। फिर बाउण्ड्रीवाल से होता हुआ हिम्मतनगर की ओर चला गया। टीआई पुरोहित ने बताया खोजी कुत्ते से खास मदद नही मिल पाई।
ये है शंका
लाश को शॉल ओढ़ा रखी थी। ऐसा लग रहा था कि कोई सोया हुआ है। करीब 8.30 बजे धूप निकलने के बाद शरीर में हलचल नही देखी तो लोगो ने 9 बजे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ेन आकर मौका मुआयना किया। मृतक के हाथ पर गोदने से शंकर लिखा था उसकी शर्ट के बटन तथा जींस की चेन खुली थी। ऐसी शंका है कि हत्या कही ओर कर लाश को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस के अनुसार मृतक शंकर अपराधिक किस्म का था। शंकर है कि लुट या चोरी के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हुआ हो जिसमें साथियों ने शंकर की हत्या कर दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds