रतलाम

ट्रक पलटा- 1 मृत,13 घायल

कपास से भरा हुआ था मिनी ट्रक
रतलाम,8 फरवरी(इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम नामली के समीप कपास से भरे एक मिनी ट्रक के पलटी खाने से तेरह लोग घायल हो गए,जबकि एक की मौत हो गई। चार घायलों की हालत गंभीर है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,कपास से भरा यह मिनी ट्रक बोरवनी गांव से सैलाना जाने के लिए निकला था। फोरलेन पर नामली पैट्रोल पंप के पास अचानक संतुलन बिगडने से ट्रक पलटी खा गया,जिससे ट्रक में सवार तेरह लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान मन्दसौर के अरनिया गूजर निवासी हुसैन पिता जुम्मा खान 60 की मौत हो गई,जबकि चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button