November 14, 2024

उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान छात्रावास बिरियाखेड़ी की सीट दुगनी हुई


मुख्यमंत्री ने सपत्नीक होस्टल की मेस में छात्राओं के साथ भोजन किया

रतलाम 26 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चैहान ने आज शासकीय उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बिरियाखेड़ी के कन्या छात्रावास में जाकर छात्राओं से रुबरु बातचीत की एवं उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सपत्नीक छात्रावास की मेस में जाकर छात्राओं के साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं से छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही उनसे विशेषकर, गरीब तबके की छात्राओं की शैक्षणिक सुविधाओं में क्या बढोतरी की जाए इस पर सुझाव लिए। छात्रा आरती गामड़ की मांग पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान छात्रावास बिरियाखेड़ी की सीट 50 से 100 करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान आज गणतंत्र दिवस समारोह के उपरान्त बिरियाखेेड़ी स्थित उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान छात्रावास में पहुँचे। यहाँ पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य एवं छात्रावास अधीक्षक श्रीमती सुनिता खराड़ी ने पुष्पहार से उनका स्वागत किया।
मेरी जिद है कि जिन बेटियों में पढ़ने की ललक है वो पीछे नहीं रहे
मुख्यमंत्री ने छात्रावास में मौजूद सभी छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पूछा की पढ़ाई कैसी चल रही है। 12 वीं की छात्राओं से उन्होंने जाना कि 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली अजा – अजजा की छात्राओं को राज्य शासन द्वारा लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है, क्या उनको चेक चाहिये या लैपटॉप दिया जाए। छात्राओं ने एक स्वर में जवाब दिया कि उन्हें लैपटॉप ही दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजा-अजजा वर्ग की छात्राओं को प्रायव्हेट मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक फीस का इंतजाम भी सरकार कर रही है। इसी तरह विदेश में पढ़ाई करने के लिए शासन द्वारा 15 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरी जिद है कि जिन बेटियों में पढ़ने की ललक है वो पीछे नहीं रहे। धन की कमी सरकार पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री बनने के लिए क्या – क्या प्रयास किए
छात्राओं ने मुख्यमंत्री से किए रोचक प्रश्न
उत्कृष्ट छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से कई छात्राओं ने रोचक सवाल किए। छात्रा आरती कटारा ने पूछा की मामाजी आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए क्या-क्या प्रयास किए। श्री चैहान ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वे एक सामान्य किसान परिवार में जन्में हैं और छोटे से जैत गांव से उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्कूल में होने वाली बाल सभा में वे बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे। इसके बाद वे कक्षा के माॅनिटर बन गए। सिलसिला आगे बढ़ा तो आगे चलकर मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के अध्यक्ष बनें। इसके बाद लोक नायक जयप्रकाश द्वारा 1974 में चलाए गए आन्दोलन का हिस्सा बने। सन 1975 में आपात काल में जेल में गए। उन्होंने कहा कि शुरुआत से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनूंगा। राजनैतिक जीवन में क्रांति मशाल यात्रा निकालकर पूरे प्रदेश में 2 महिने तक भ्रमण किया। इस यात्रा से 1 लाख 73 हजार नौजवान जुड़े। सन 1990 में विधायक का चुनाव लड़ा और ठीक इसके बाद विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि जनता के प्रेम के कारण वे 5 बार सांसद रहे और इसके बाद पार्टी के आदेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि व्यक्ति यदि ठान ले तो बड़े से बड़ा काम कर सकता है।
जरुरी नहीं कि सभी छात्राएँ सरकारी नौकरी करे
चर्चा के दौर में कक्षा 12 वीं की छात्रा ममता ने ग्रामीण लड़कियों को स्व-रोजगार योजना में दी जाने वाली सब्सीडी को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरुरी नहीं कि सभी छात्राएँ सरकारी नौकरी करे। उन्हें रोजगार पाने वाले से रोजगार देने वाला बनना चाहिए। मध्य प्रदेश शासन युवा उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 01 करोड़ रुपये तक का लोन दे रही है तथा इसमें 05 वर्ष तक ब्याज की सब्सीडी भी दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी छात्रा अपना उद्योग खोल सकती है। छात्रा पायल देवड़ा ने मांग की कि प्रत्येक विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा के लिए पृथक सेक्शन हो, यह व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी दुनिया में हर कहीं बोली जाती है और विश्व की सम्पर्क भाषा है। इसलिए वर्तमान में उपलब्ध शिक्षकों में से अंग्रेजी ही नहीं विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए पृथक से प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रा अर्चना ने प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री जी आप कठिन कार्य आसानी से कैसे कर लेते हैं? मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने उत्तर दिया कि जहाँ चाह वहाँ राह। व्यक्ति को अपने विचार को क्रियान्वित करने के लिए पूर्ण ईच्छाशक्ति लगाना आवश्यक है, तभी कठिन कार्य हो सकते हैं। इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायक चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, बजरंग पुरोहित, कलेक्टर बी चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मोनू गरवाल ने किया।
आदर्श अभियान के फोल्डर का विमोचन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने इसी कार्यकम में रतलाम जिले के सभी अजा-अजजा छात्रावासों को आदर्श रुप देने के लिए तैयार किए गए आदर्श अभियान के फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायक चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, बजरंग पुरोहित, कलेक्टर बी चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा मौजूद थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds