January 1, 2025

उज्जैन: भदोही जिला बाहुबली विधायक मिश्रा तनोडिया चौकी पर धराए

MLA-vijay-mishra-1489245378_835x547

उज्जैन,14 अगस्त (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। कानपुर के पास बिकरू के गैंगेस्टर विकास दूबे के उज्जैन में पकडे जाने के बाद एक बार फिर यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा उज्जैन रेंज के आगर जिला अंतर्गत तनोडिया चौकी पर युपी पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को दबोचे गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस आगर मालवा पहुंच रही है।

उज्जैन रेंज पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश के भदौही जिला के विधायक विजय मिश्रा पर वहां अपराध दर्ज हैं।उनके उज्जैन रेंज अंतर्गत उज्जैन एवं आगर में होने की जानकारी भदौही पुलिस सायबर को लगी थी। इसकी सूचना उन्होने उज्जैन पुलिस को दी थी तब तक विधायक मिश्रा अपने निजी वाहन से आगर-मालवा के लिए निकल गए थे।

सूचना आगर मालवा पुलिस को मिलने पर विधायक को निजी वाहन और साथियों सहित तनोडिया पुलिस चौकी पर ही बैठा लिया गया।विधायक को बैठाने के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने उज्जैन रेंज पुलिस को मौखिक के साथ लिखित संदेश भेजा था। बताया जा रहा है कि विधायक की लोकेशन इंदौर की मिलने पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने वहां की पुलिस को भी इसके लिए आग्रह किया था लेकिन वह संभव नहीं हो सका। इसके बाद विधायक उज्जैन पहुंचे और यहां से भी निकल गए ।

अंतत: राजस्थान से लगे आगर मालवा जिला अंतर्गत अंतरप्रांतीय मार्ग -18 इंदौर-कोटा स्थित ग्राम तनोडिया की पुलिस चौकी पर ससम्मान बैठा लिए गए। आगर मालवा एसपी राकेश सगर के अनुसार यूपी पुलिस की तहरीर पर विधायक को बैठाया गया है।

वे निजी वाहन क्रमांक UP-70-DR-6030 में यात्रा कर रहे थे। यूपी पुलिस के आने पर उन्हे सौंप दिया जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे आगर कोतवाली थाने में ले जाया गया है।सूत्रों के अनुसार बाहुबली विधायक विजय मिश्रा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद पकडे गए हैं।वे 70 से अधिक अपराधों में आरोपी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds