इंदौर निवासी युवक ने सुसाइड नोट लिखा और ट्रेन से कट गया
मंदसौर09 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में अजमेर-रतलाम रेल मार्ग पर प्लेटफॉर्म से 200 मीटर दूरी पर इंदौर निवासी एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजा। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार रात में गुजरने वाली किसी एक्सप्रेस ट्रेन या मालगाड़ी से कटकर राहुल भाटी निवासी इंदौर ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी द्वारा की गई जांच में युवक की जेब से एक सुसाइड नोट में मिला है। इसमें लिखे नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई।
कोई नहीं मेरी मौत का जिम्मेदार
राहुल द्वारा टूटी-फूटी हिंदी भाषा में लिखे गए पत्र में लिखा था कि ‘पढ़ने के बाद मेरे घर वालों को मेरी मौत की सूचना दे देना। मैं जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के लिए न राहुल, न अमित, न सोनू भाभी और न ही मेरे घर वाले जिम्मेदार हैं। जो गलती मैंने की है, उसकी सजा सोनू भाभी भुगत रही हैं। मुझमें हिम्मत नहीं है कि मैं इस गलती के बाद किसी को फेस कर सकूं। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी बाइक (एमपी 09 एनक्यू 0582) रतलाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर सात के बाहर खड़ी है।’ सुसाइड नोट में भाभी के नंबर लिखे थे। इसके माध्यम से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।