इंदौर ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त, सीएम की मौजूदगी में समारोह
इंदौर,25 जनवरी (इ खबरटुडे)।जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का खुले में शौच से मुक्त होने का आज प्रमाणीकरण पूरा होने के बाद आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में समारोह घोषित किया गया।
जिले की सभी 312 ग्राम पंचायत के 610 गांवों के प्रत्येक घर में शौचालय बन गये हैं और सभी लोग उन शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। औपचारिक घोषणा लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने समारोह में की।
इंदौर जिला देश का दूसरा ऐसा जिला है जिसका ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो गया है। इसके पूर्व पश्चिम बंगाल का नदिया जिला ही खुले में शौच से मुक्त हुआ है।