November 23, 2024

आज से विशेष सफाई अभियान प्रारंभ चार झोन के चार वार्डो में हुई विशेष सफाई

रतलाम 05 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।  नगर निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकरी राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा बताया गया कि मा0 महापौर महोदया श्रीमती सुनिता यार्दे, आयुक्त महोदय सोमनाथ झारिया एवं स्वच्छता एवं ठोस अपषिश्ट प्रबंधन विभाग प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरिया के निर्देषानुसार दिनांक 05 अक्टूम्बर 2015 से षहर में विषेश सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। विषेश सफाई अभियान अन्तर्गत दिनांक 05 अक्टूम्बर 2015 को झोन क्रमांक-01 के वार्ड क्रमांक-01 में गांधी नगर क्षेत्र, झोन क्रमांक-02 के वार्ड क्रमांक-27 में समता नगर क्षेत्र, झोन क्रमांक-03 के वार्ड क्रमांक 15 में सुभाश नगर, राजेन्द्र नगर, नाथ मोहल्ला क्षेत्र एवं झोन क्रमांक-04 के वार्ड क्रमांक-19 में धीरजषाह नगर, दिनदयाल नगर ‘‘ई’’, दिनदयाल नगर ‘‘जी’’ दिनदयाल नगर झूग्गी झोपड़ी क्षेत्र में विषेश सफाई करवाई गयी।

 

विषेश सफाई अभियान अन्तर्गत प्रत्येक झोन पर 20-20 कुल 80 सफाई श्रमिक लगाकर विषेश सफाई करवाई जा रही है। एवं किटनाषक दवाई छिड़काव हेतु प्रत्येक वार्ड में 01-01 श्रमिक कुल 49 श्रमिक लगाकर किटनाषक दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है।
साथी ही स्वाईन फ्लू एवं डेंगू आदि बिमारियों की रोकथाम हेतु ब्लीचिंग पाउडर, केसोलिक पाउडर, नुवान आदि किटनाषक दवाईयों का छिड़काव करवाया जा रहा है। एवं पायरेथ्रम दवाई का रात्री में फागिंग मषीन के माध्यम से छिड़काव करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर वार्ड पार्शद श्रीमती भावना पेमाल, श्रीमती ष्यामाबाई वर्मा, झोन प्रभारी किरण कुमार चौहान, रविन्द्र ठक्कर, ए.पी. सिंह, पर्वत कुमार हाड़े एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

डेंगू एवं स्वाईन फ्लू के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी

नगर निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा बताया गया कि मलेरिया विभाग के डाक्टर एवं अधिकारियों के साथ संध्या पब्लिक स्कूल जवाहर के विद्यार्थियों को मलेरिया विभाग के डाक्टर तथा स्वच्छता एवं ठोस अपषिश्ट प्रबंधन विभाग प्रभारी भगतसिंह भदौरिया द्वारा स्वाईन फ्लू व डेंगू आदि बिमारियों के संबंध मे समझाईष दी गयी एवं निःषुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। एवं जवाहर नगर सी कालोनी एवं ए कालोनी में किटनाषक दवाई का छिड़काव एवं सफाई कार्य भी करवाया गया।

You may have missed