November 16, 2024

आंध्र और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने किए उम्‍मीदवार घोषित

ईटानगर/हैदराबाद,17 मार्च(इ खबरटुडे)। लंबे इंतजार के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी। आंध्र प्रदेश की 123 और अरुणाचल प्रदेश की 54 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं। शेष बचे उम्‍मीदवारों की घोषणा जल्‍द होने की उम्‍मीद है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी होंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्‍यों अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश और अरुणाचल दोनों ही राज्‍यों में पहले चरण में 11 अप्रैल को सभी सीटों पर मतदान कराया जाएगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।

आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव
तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सामने इस चुनाव में अपनी प्रतिष्‍ठा बचाए रखने की चुनौती है। वहीं जगन मोहन रेड्डी अपनी पार्टी वाईआरएस कांग्रेस को इस चुनाव में जीत दिलाकर पिता राजशेखर रेड्डी की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

You may have missed