January 23, 2025

अवैध शराब बेचने का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जज समेत 100 क्वारंटाइन

kot

तिरुअनंतपुरम,26 मई (इ खबरटुडे)। केरल में एक आरोपी की वजह से मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मियों सहित 100 लोगों को क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नेदुमांगड कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आरोपी की बाद में वह जांच में पॉजिटिव पाया गया।

गैरकानूनी शराब ले जाने के आरोप में दो दिन पहले दो अन्य के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उसे पूजापुरा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, नेदुमांगड कोर्ट के मजिस्ट्रेट, वेंजारामूदु थाने के इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मी, जहां उसका सैंपल लिया गया था उस सरकारी अस्पताल के कुछ कर्मचारी और सेंट्रल जेल के 12 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

You may have missed