अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव, बोले- बटला एनकाउंटर पर सोनिया ने बहाए थे आंसू
नई दिल्ली,22अप्रैल(इ खबर टुडे)। देशभर में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को लेकर चल रही बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान आया है. अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव किया है और कहा कि उन्हें सिर्फ एक फर्जी केस में फंसाया गया था.
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था, जिसमें उन्हें फंसाया गया था. काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है.
उन्होंने कहा कि समझौता ब्लास्ट मामले में स्वामी असीमानंद और बाकी सब को छोड़ा गया है, लेकिन किसी ने तो किया है ना. जिसने किया है उसे पहले सीबीआई ने पकड़ा था, लेकिन आज वो कहां है. पहले अमेरिका ने भी लश्कर का नाम लिया था, लेकिन धमाका करने वाले कहां हैं.
इतना ही नहीं, अमित शाह ने यहां यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब यूपीए के राज में बटला एनकाउंटर हुआ था, तब सोनिया गांधी ने आंसू बहाए थे. क्या उन्होंने कभी शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं.