हितग्राही सम्मेलन तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रतलाम,03 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों का कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्थानीय विधायक सभागृह बरबड़ में आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने मंच व्यवस्था, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, साउण्ड, सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा, एसडीएम रतलाम शहर राहुल धोटे, अतिरिक्त सीईओ जिपं दिनेश वर्मा, जीएमडीआईसी अमरसिंह मौरे, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, महिला बालविकास अधिकारी सुश्री सुषमा भदौरिया, एसडीएम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन आदि उपस्थित थे।
विधायक चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
रतलाम में 4 अगस्त को आयोजित हो रहे जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ. सुनीता यार्दे करेगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियां के रूप में सांसद कांतिलाल भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद चिंतामणी मालवीय, विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, मथुरालाल डामर, जितेन्द्र गेहलोत, श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य कान्हिंसंह चौहान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।