December 25, 2024

हाथ की नस काटने के बाद अकाउंटेंट ने छठी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

indore-sushide

इंदौर 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। हाथ की नस काटने के बाद एक अकाउंटेंट ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजन का कहना है कि वह दो दिन से तनाव में था, लेकिन उसने अपनी परेशानी किसी को नहीं बताई। घटना गुरुवार सुबह रेत मंडी के पास हल्कूराम साहू (एचआरएस) हेरिटेज की है।

राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बदनावर निवासी अब्बास शम्शुद्दीन ने अपने बेटे 22 वर्षीय मुर्तजा के रूप में की है। अब्बास ने बताया कि मुर्तजा छावनी स्थित मथुरावाला होटल के पीछे किराए से रहता था। वह सीए की कोचिंग के अलावा डायमंड टिंबर में अकाउंटिंग भी करता था।

चार दिन पहले ही घर में था खुशी का माहौल
अब्बास ने बताया कि मुर्तजा शांत स्वभाव का था। रविवार को उसके बड़े भाई हाकिम की शादी थी। वह उसमें भी शामिल होने गया था। काफी खुश था। सोमवार को ही वह इंदौर लौटा।

रात में मौसेरे भाई को बताया था कि वह काफी तनाव में है
नूरानी नगर में रहने वाले मुर्तजा के मौसेरे भाई मो. हुसैन ने बताया कि बुधवार रात को मुर्तजा का फोन आया था कि वह काफी तनाव में है। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा। इस पर हुसैन, मुर्तजा को अपने घर ले आया। रात को उसने खाना भी नहीं खाया। हुसैन को कुछ गड़बड़ लगी तो उसने मुर्तजा के पिता को फोन लगा दिया।

ध्यान भटका और बाइक लेकर भाग गया
सुबह 9 बजे पिता अब्बास इंदौर पहुंचे। बेटे मुर्तजा से बातचीत शुरू की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसी दौरान पिता को एक कॉल आया। वह बात करते-करते गैलरी में चले गए। हुसैन वॉशरूम चला गया। इस बीच मुर्तजा घर से बाहर निकला। बाइक उठाई और चंदन नगर की तरफ चला गया। अब्बास और हुसैन का ध्यान जाने पर वे भी उसे रोकने दौड़े, लेकिन तब तक वह जा चुका था। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने चंदन नगर थाने में सूूचना दी।

गार्ड को बोला- आज काम खत्म करना है
मुर्तजा चंदन नगर से फूटी कोठी होते हुए रेत मंडी चौराहे के पास पहुंचा। वहां उसे सबसे ऊंची इमारत एचआरएस हेरिटेज दिखी। वह सुबह 10.15 बजे अंदर जाने लगा, तभी गार्ड गजराज ने रोका और आने का कारण पूछा। मुर्तजा बोला कि उसका ऊपर काम चल रहा है। गार्ड बोला- काफी जल्दी आ गए तो उसका कहना था कि हां, आज काम खत्म करना है। फिर वह लिफ्ट से छठी मंजिल पहुंचा। वहां हाथ की नस काटी और कूद गया।

मल्टी में हड़कंप मच गया
मुर्तजा के कूदने की आवाज से गार्ड और नीचे मौजूद लोग दौड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि जिसके नाम का रजिस्ट्रेशन है, वह बेच चुका है। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस मुर्तजा के पिता तक पहुंची।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds