स्वरोजगार के लिए महिलाओं को ई-रिक्शा दिलवाए जायेंगे
रतलाम,11 जनवरी (इ खबर टुडे )। रतलाम शहर में स्वरोजगार के लिए महिलाओं को ई-रिक्शा दिलवाए जा रहे हैं, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर नगर की 11 महिलाओं को ई-रिक्शा के लिए बैंको से वित्त पोषित कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बैंक ऋण दिलवाया जाएगा, अब तक 6 महिलाओं द्वारा ई-रिक्शा के लिए आवेदन भी कर दिया गया है।
रिक्शा चलाने वाली महिलाओं को जिला परिवहन कार्यालय से लाइसेंस दिलवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। ई-रिक्शा 1 लाख 20 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक के आते हैं। अब तक इस कार्य के लिए विरियाखेड़ी की 3 तथा जनता नगर काजीपुरा एवं जवाहर नगर की 1-1 महिला द्वारा आवेदन किया गया है।