December 26, 2024

‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ का शुभारम्भ करेगें माननीय मुख्यमंत्री

Shivraj Singh

कृषकों से करेगें संवाद

रतलाम ,14 जून (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 जून को रतलाम जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। वे शहीद भगतसिंह कॉलेज प्रागंण जावरा में प्रातः 10:20 बजे ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें। साथ ही वे दस्तक अभियान वे प्रातः 9 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर जावरा के लिये रवाना होगे।

श्री चौहान प्रातः 9:40 बजे जावरा आयेगे। यहां वे शहीद भगतसिंह कॉलेज जावरा के प्रागंण में स्थित बॉस्केट बॉल ग्राउण्ड में प्रातः 9ः45 बजे कृषकों से चर्चा करेगें। प्रातः 11ः05 बजे से 11ः20 बजे तक सुभाष माध्यमिक विद्यालय जावरा में प्राथमिक कक्षा के बच्चों के साथ अध्यापन कार्य करेगें। माननीय मुख्यमंत्री प्रातः 11ः30 बजे जावरा से प्रस्थान कर प्रातः 11ः50 बजे बड़ावदा पहुॅचकर कृषकों से कृषि उपज मण्डी में चर्चा करेगें। कार्यक्रम के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री बड़ावदा से दोपहर 12ः25 बजे उज्जैन जिले के लिये प्रस्थान करेगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दस्तक अभियान का करेंगे शुभारंभ
दस्तक अभियान 15 जून से 15 जुलाई तक

दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 जून को ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे। प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से 15 जून से 15 जुलाई 2017 तक प्रदेश में दस्तक अभियान चलायेंगे। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के लगभग एक करोड़ बच्चों की सघन जाँच एवं उपचार किया जायेगा।

दस्तक अभियान में जन्म से पाँच वर्ष के सभी बच्चों में खून की कमी की जाँच छः माह से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान 0 से पॉंच वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए’ का घोल दस्त रोग निमोनिया और जन्म जात बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर निःशुल्क जाँच, उपचार और परिवहन सेवा दी जायेगी। दस्त रोग नियंत्रण के लिये पाँच वर्ष तक के बच्चों में ओ.आर.एस. के पैकेट्स तथा जिंक की गोलियों का वितरण किया जायेगा। इसके साथ स्वच्छता अभियान में माँ के दूध की उपयोगिता और आयोडीन नमक के सेवन के महत्व के बारे में भी परिवारों को बताया जायेगा।
क्

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds