November 16, 2024

सोमवार सुबह चार घंटे में चार इंच बारिश, शहर के जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

रतलाम,23जुलाई(इ खबरटुडे)। सोमवार सुबह रतलाम में हुई जोरदार बारिश ने पूरा शहर तरबतर कर दिया है। सुबह 4 बजे से तेज बारिश शुरू हुई ।4 घंटे में ही रतलाम शहर में 4 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई है। रतलाम में इस वर्ष अभी तक 23 इंच के लगभग बारिश दर्ज हो चुकी है। बारिश से शहर के जलाशयों में जलस्तर भी बढ़ गया है।
भू-अभिलेख कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार रतलाम में सोमवार सुबह लगभग 105 मिली मीटर याने 4 इंच लगभग बारिश हुई है। जिसे मिलाकर सोमवार सुबह तक रतलाम में बारिश का आंकड़ा 23 इंच के लगभग पहुंच चुका है। जिले के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो अलोट में अभी तक 15 इंच बारिश दर्ज की गई है। जावरा में 14 इंच बारिश हुई है। जिले में सबसे कम बारिश ताल में हुई है,जहां अभी तक सिर्फ 12 इंच लगभग बारिश दर्ज की गई है। पिपलोदा में अभी तक 19 इंच बारिश हुई है । इसी तरह बाजना में 21 इंच ,रावटी में 16 इंच ,सैलाना में 20 इंच बारिश अभी तक दर्ज की गई है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश रतलाम शहर में हुई है ।

जलाशयो का जलस्तर बडा


बारिश से शहर एवं शहर के आसपास स्थित जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया है। शहर के झाली तालाब ,अमृत सागर तालाब ,हनुमान ताल में अच्छा पानी आ गया है। जिसे देखने के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं ।इसके अलावा जामन पाटनी और इसरथुनी में भी पानी आने पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जामन पाटनी में सुरक्षा के लिए पुलिस ने चेतावनी बोर्ड के साथ जवानों की तैनाती भी कर दी है।

अस्पताल में टपकते पानी से मरीज परेशान
बारिश में कई लोगों की मुश्किल भी बढ़ा दी है ।अस्पताल के कई वार्डों में पानी टपकने से मरीज परेशान रहे।

You may have missed