December 24, 2024

सैलाना में आयोजित लोक कल्याण शिविर में 60 हितग्राही लाभान्वित

DSC_8300

अंत्योदय से ही देश का उदय – प्रभारी मंत्री श्री जोशी

रतलाम ,27 मई(इ खबरटुडे)।म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग मंत्री एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने सैलाना मंे आयोजित लोक कल्याण शिविर में सम्बोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय से ही देश का उदय सम्भव है। उन्होने पंडित दिनदयाल उपाध्याय के अंतिम पंक्ति अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के ध्येय वाक्य अनुसार सभी से आगे बढ़कर गरीब लोगों के उत्थान के लिये सरकार को सहयोग देने की अपेक्षा की। सैलाना में आयोजित लोक कल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं के पात्र 60 हितग्राहियों को लाभ पत्र देकर प्रभारी मंत्री ने लाभान्वित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि वे निरंतर क्षेत्र की जनता के लिये कार्य कर उन्हें लाभान्वित कराने में पीछे नहीं रहेगी। कार्यक्रम में सैलाना कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष विजय चारेल, नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, उपाध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, कान्हसिंह चौहान, भुपेन्द्र जायसवाल, एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खण्डेल, जनप्रतिनिधिगण और पार्षदगण उपस्थित थे।

लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, समाजवादी डॉ. लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय तीनों की विचारधारा में एक साम्यता थी कि सभी भारत के सशक्तिकरण के लिये प्रत्येक व्यक्ति के सशक्तिकरण और उत्थान को आवश्यक मानते थे। देश एवं प्रदेश की सरकार के मुखिया निरंतर प्रत्येक व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना या वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कई योजनाओं के द्वारा निंरतर प्रत्येक व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होने प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिक्षा के उन्नयन के लिये दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि गॉव, गरीब के उत्थान के लिये निरंतर कार्य कर रही है।

लोक कल्याण शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत आठ हितग्राहियांे को साढ़े ग्यारह लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराये गये। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्रता रखने वाले बारह हितग्राहियों को स्वयं उनके पास जाकर लाभ पत्र वितरित किये। इसके अतिरिक्त 24 ई-लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, तीन बीपीएल के राशनकार्ड, एक राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का हितग्राही, एक श्रमिक, एक हितग्राही प्रसुति सहायता योजना एवं भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत पॉच विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 72 हजार सात सौ रूपये की राशि के लाभ पत्र वितरित किये गये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds