January 24, 2025

सेल्फी बनी जानलेवा, पातालपानी में फि‍सला छात्रा का पैर

selfi

महू,03 नवंबर (इ खबरटुडे)। शुक्रवार को एक सोलह वर्षीय छात्रा के लिए सेल्‍फी जानलेवा बन गई। छात्रा की पातालपानी झरने में गिरने से मौत हो गई। छात्रा मां व बहन के साथ पिकनिक मनाने आई थी। सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया था।

डोंगरगांव पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढे चार बजे सूचना मिली कि एक सोलह वर्षीय छात्रा पातालपानी के कुंड में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृत छात्रा का नाम रिषिका पिता राकेश रायवार माली (16) निवासी लालबाग लाईन, राजमहल कॉलोनी पुरानी आरटीओ कार्यालय इंदौर बताया।

छात्रा मां धर्मवंत व बड़ी बहन खुशबू के साथ पातालपानी पिकनिक मनाने आई थी। शाम को वापसी के दौरान मां व बड़ी बहन वाहन स्टैंड पर एक्टिवा के पास जाने लगीं, इसी दौरान रिषिका ने अचानक जाली लांघते हुए किनारे जाकर सैल्फी लेने लगी और इस दौरान उसका पैर फिसल गया।

जोर से चिल्लाने की आवाज सुन कर मां, बहन और मौके पर मौजूद चौकीदार मुकेश कोहली, 100 डायल के विजय चौधरी व प्रधान आरक्षक बाबूलाल ने तत्काल रस्सी लेकर उसे निकालने नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतका स्कूल की ड्रेेस में है। संभवत: वह स्कूल से सीधे यहां पिकनिक मनाने आई थी। बाद में वहां मौजूद लोग किसी तरह शव को लेकर ऊपर आए। सूचना मिलने पर बड़गोंदा थाने का बल मौके पर पहुंच गया। शव को शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

You may have missed