January 23, 2025

सेंधवा के पास हिंदली में छोटे भाई ने की बड़े की हत्या

muder rtm

सेंधवा,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम हिंदली में छोटे भाई ने चाकू से हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक छोटे भाई सुखलाल पिता माहरिया की पत्नी मायके चली गई है, वह बड़े भाई गुरलाल पिता माहरिया पर चरित्र शंका करता था।

इस कारण शनिवार रात में उसने चाकू से हमला कर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया।

You may have missed