November 7, 2024

सूर्य नमस्कार के साथ लिया स्वस्थ रहने का संकल्प

रतलाम 12 जनवरी (इ खबरटुडे)। सूर्य नमस्कार के साथ जिले के विद्यार्थियों ने आज स्वस्थ रहने का संकल्प लिया तथा समाज को प्रेरणा दी। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।    योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे ने उपस्थित विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में 12 निर्धारित मुद्राओं का प्रशिक्षकं के मार्गदर्शन  में रेडियो पर दिए गए निर्देशानुसार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान  प्रार्थना मुद्रा,हस्त उत्तमासन,पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पाद हस्तासन,हस्त उत्तमासन तथा प्रार्थना मुद्रा के माध्यम से सूर्य नमस्कार किया गया। इसके पश्चात प्राणायाम किया गया।sury namaskar2
आयोजन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरजिन्दरसिंह, अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार झा,कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सी.एल.पासी, प्राचार्य सुश्री अनीला कंवर सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा व्दारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds