mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

सुषमा स्वराज के निधन से भावुक हुए अदनान सामी ‘वो मेरी मां समान थीं, मैं सदमे में हूं’

नई दिल्ली,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश सदमे में है। सुषमा स्वराज के यूं अचानक दुनिया से अलविदा कहने देने से हर कोई भावुक है, हर किसी का आंखों में आंसू हैं। आम जन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक कई दिग्गजों ने सुषमा के निधन पर शोक जाहिर किया है। बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने अपने ट्विटर डैंडल पर भावुक पोस्ट शेयर की है।

ट्विटर पर अदनान ने लिखा, ‘सुषमा स्वराज के अचान की निधन की खबर से मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सदमे में है। वह हमारे लिए मां समान थीं। उनके लिए हमारे मन में अपार सम्मान और आदर है। वो सबका ध्यान रखने वाली और नेक दिल इंसान थीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे’।

अपने ट्वीट के साथ अदनान ने चार फोटो भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो, उनकी पत्नी और बेटी मदीना नजर आ रहे हैं। फोटो में सुषमा स्वराज अदनान सामी की बेटी संग खेलती नजर आ रही हैं। मदीना भी सुषमा स्वराज संग काफी खुश नजर आ रही हैं।

 

वहीं वेटरन सिंगर लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। एक गरिमामयी और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और काव्य की गहरी समझ रखने वाली दोस्त। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।

Back to top button