January 26, 2025

सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री डाड ने शपथ दिलाई

thumbnail (2)

रतलाम24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, रतलाम ग्रामीण एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक रमाकांत उपाध्याय, स्टेनो इरफान अहमद खान तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिले में अन्य शासकीय कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर शपथ ली गई कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

You may have missed