December 25, 2024

सीड़ियों की रैलिंग से उतरते समय दूसरी मंजिल से फुटबॉल खिलाड़ी गिरा, गंभीर घायल

student_

रतलाम,08 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर स्थित हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में इंदौर से आई टीम में शामिल एक खिलाड़ी सीड़ियों की रैलिंग से उतरते समय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर कुछ देर बाद उसे इंदौर ले जाया गया।

स्कूल में सीबीएसई अंतरविद्यालयीन फुटबॉल (कलस्टर) टूर्नामेंट इंदौर, बड़वानी, ग्वालियर, उज्जैन, धार सहित प्रदेश के अनेक स्थानों की टीमें खेलने आई है। इंदौर की टीम शुक्रवार को हुआ अपना पहला मैच जीत चुकी है। दूसरा मैच शनिवार दोपहर को होने वाला था। टीम के खिलाड़ी स्कूल परिसर में बने होस्टल में ठहरे हुए हैं।मैच के लिए टीम के खिलाड़ी दूसरी मंजिल से नीचे उतर रहे थे, तभी टीम में शामिल गुजराती स्कूल इंदौर में कक्षा 11वीं अध्ययनरत छात्र मिहिर ठक्कर (17) निवासी इंदौर सीढ़ियों से उतरते समय रैलिंग के सहारे चल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई।

उसे फिर एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उसे इंदौर रेफर किया गया। टीम कोच दीपक मिश्रा ने बताया कि मीहिर को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया है। उधर बिलपांक थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि खिलाड़ी होस्टल से मैच खेलने जा रहे थे। रैलिंग से सटकर उतरते समय मीहिर नीचे गिर गया। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds