November 16, 2024

सीएम के आने से पहले करणी सेना के लोगों को पुलिस ने पकड़ा

रतलाम,12सितम्बर(इ खबरटुडे)। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिपेड पर उतरने से पहले वहां जा रहे करणी सेना के लोगों को पुलिस ने पहले ही बंजली बायपास पर रोक लिया। इसमें बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी शामिल थीं। इनमें से कुछ लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे। पुलिस ने सभी को थाने ले आई।

यहां सपाक्स समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सीएम जब रतलाम पहुंचे तो उन्होंने करणी सेना और सपाक्स के 11 लोगों से हेलिपेड पर चर्चा करने की बात कही। जावरा विधायक ने सभी को इस बात का आश्वासन दिया। इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता और नेता बंजली के पास आशापुरा होटल पर जमा हो गए। पुलिस ने भी यहां सख्त पहरा रखा।
इसके बाद सीएम ने इन लोगों के साथ मुलाकात की। 10 मिनट तक हुई चर्चा में सीएम ने कहा कि यहां विस्तार से बात नहीं हो पाएगी, भोपाल आकर बात करते हैं। यह चर्चा असफल हो गई। इसके बाद सीएम सीएम मंदसौर के लिए रवाना हो गए। उधर मंदसौर में करणी सेना गुरुवार से विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। रतलाम प्रवास के दौरान मीडिया ने सीएम से चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन वे जल्दी रवाना हो गए।

You may have missed