December 26, 2024

सिसौदिया का फिनलैंड दौरा किया रद्द, लेकिन 2 मंत्रियों को LG ने नहीं दिया मिलने का समय

jung-sisodiya

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली में केजरीवाल सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच फिर तलवारें खिंच गई हैं. ताजा मामला नजीब जंग के शुक्रवार के उस आदेश के बाद आया है जिसमें उन्होंने फिनलैंड के दौर पर गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए वापस आने को कह दिया कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के कारण हालात खराब हैं और यहां उनकी जरूरत है.
एलजी के इस आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. खुद मनीष सिसौदिया और मंत्री कपिल मिश्रा ने नजीब जंग पर सवाल उठाए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में शिक्षा सिस्टम को सुधारने के लिए वो फिनलैंड दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि वो फिनलैंड एजुकेशन टूर पर हैं ना कि छुट्टी मनाने के लिए आए हैं. रविवार को सिसोदिया दिल्ली लौटेंगे.

इधर, दिल्ली सरकार के दो मंत्री शनिवार को नजीब जंग से मिलने के लिए उनके घर गए. लेकिन सत्येंद्र जैन का कहना है कि उन्हें मिलने के लिए समय नहीं दिया गया.

एलजी ने खुद एक घंटे नहीं कम की छुट्टी- कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि नजीब जंग साहब खुद लंबी छुट्टी से अमेरिका से लौटे हैं, कहां थे, क्या कर रहे थे नहीं पता. हमने तो फोटो भी नहीं देखी है. कपिल मिश्रा का कहना है कि शहर में डेंगू और चिकनगुनिया फैला हुआ था, लेकिन एलजी ने अपनी छुट्टी में 1 घंटे भी कम नहीं किए.
फिनलैंड फैक्स भेज दिए, बगल में एक कॉल कर देते’
कपिल मिश्रा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर उनके मन कोई ख्याल आया तो मुझे या सत्येंद्र जैन को बुला लेते. फिनलैंड में फैक्स भेजने से पहले अपने घर के बगल वाले को एक कॉल तो कर देते. दो दिन पहले एलजी साहब ने एक मीटिंग की थी. अगर ऐसी कोई चिंता थी तो वे उस मीटिंग में बोल देते. कपिल मिश्रा ने झगड़े का जिक्र करते हुए कहा- ‘हमने झगड़ा रोका हुआ हैं. सबसे अपील भी की है कि एक दिल्ली बनकर काम करें. एलजी साहब को टाउनहॉल पर बुलाया है. उनका इंतजार करूंगा.’ शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की फिनलैंड में कथित तौर पर छुट्टी मनाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विपक्ष के हमले तेज हो गए थे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds