मध्य प्रदेश

सिंहस्थ में अखाड़ों को गेहूं, चावल और एलपीजी रियायत पर देगी सरकार

भोपाल,23 फरवरी (इ खबरटुडे)।राज्य मंत्रिपरिषिद की बैठक में यह फैसला किया गया कि सिंहस्थ के दौरान आने वाले अखाड़ों और मठों को रियायती दरों पर गेहूं, चावल और एलपीजी गैस दी जाएगी। गेहूं नौ रुपए प्रति किलोग्राम और चावल ग्यारह रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से अखाड़ों व मठों को दिया जाएगा।

सहकारिता विभाग को कैबिनेट ने 240 नए गोदाम बनाने के लिए अपनी मंजूरी
मंत्रिपरिषद की विधानसभा परिसर में हुई बैठक में यह फैसले किए गए। कैबिनेट ने अस्पतालों में नर्सों के 2882 पदों को स्वीकृत किया है जिनमें से 667 पद पुरुषों के हैं। इसके अलावा कैबिनेट ने वेट नियम में संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसके बाद अब नये फार्मूले के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थायी रूप से स्थिर की जा सकेंगी। सहकारिता विभाग को कैबिनेट ने 240 नए गोदाम बनाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

Related Articles

Back to top button