January 25, 2025

साहूकारों से परेशान किसान ने की आत्महत्या

personshadow

मंदसौर,02 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिले के ग्राम दोरवाड़ी में एक किसान ने साहूकारों से परेशान होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने पास से 9 पेज का एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है। इस सुसाइड नोट में लिखा है कि मंदसौर के दो लोगों पर मूल ऋण से कहीं ज्यादा 14.60 लाख रुपए चुकाने की बात है। हालांकि मूल रूपए कितने थे इसका खुलासा नही किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई की अल सुबह 4 बजे ग्राम दौरवाड़ी के निवासी लक्ष्मणसिंह पिता रामसिंह सोंधिया राजपूत (45) ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्‍हें जिला चिकित्सालय से उदयपुर रैफर किया गया था। जहां रात में उनकी मौत हो गई।

पीएम के पहले तलाशी के दौरान मृतक की जेब से 9 पेज का सुसाइट नोट मिला है। जिसमे साहूकारों को कुछ रकम के बदले 14.60 लाख रुपए चुकाने का जिक्र है। पुलिस को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may have missed