सावन के आखरी सोमवार को दिलीप नगर में किया गया मुस्लिम समुदाय द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत
रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)। श्रावण माह के आखिरी सोमवार को जहां नगर में सुबह से ही शिवमंदिरो में भक्तो की भारी भीड़ दिखाई दी वही अधिकांश मदिरो से कावड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान दिलीप नगर क्षेत्र में सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर मुस्लिम परिवारों ने कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर समाज में जन-एकता की मिसाल कायम की।
रतलाम नगर के दिलीप नगर क्षेत्र में आज सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई इस अवसर पर नगर के शिव मंदिर पर स्थानीय लोगों द्वारा शिव जी का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात कावड़ यात्री बिलपांक के लिए रवाना हुए।
इस दौरान क्षेत्र के निवासी पठान परिवार ने हिन्दू -मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए कावड़ यात्रियों का स्वागत किया, जिसके चलते क्षेत्र में सकारात्मक माहौल निर्मित हो गया। अकरम पठान ने ई खबर टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत के माध्यम से पठान परिवार समाज में शांति और सद्भावना का संदेश देना चाहता है।