December 26, 2024

सागर में पकड़ाया आइपीएल का सट्टा, मौके से 63 लाख नकद और रिवाल्वर मिली

police

सागर,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कोतवाली पुलिस ने बीती रात 12 बजे जवाहरगंज वार्ड में भीतर बाजार से आइपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो लोगों को पकड़ा। यह आरोपित चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आइपीएल मुकाबले के दौरान क्रिकेट का सट्टे चले रहे थे।

पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई में दो भाइयों से 63 लाख 9 हजार रुपए नकद, एक पिस्टल व एक रिवॉल्वर जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सटोरियों की निशानदेही पर तीन बत्ती कटरा से दो अन्य सटोरियों को पकड़ा।

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भीतर बाजार इलाके में क्रिकेट सट्टा चल रहा है। पुलिस ने सूचना पर शनिवार की रात गौरीशंकर मंदिर के पीछे गौरव उर्फ वीरू साहू व रूपेश उर्फ रिप्पी साहू के निवास पर छापा मारा।

मौके पर वीरू व रिप्पी दोनों भाई क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। तलाशी के दौरान उनके कमरे से 63 लाख 9 हजार रुपए नकद, एक पिस्टल व एक रिवॉल्वर, दो कारतूस व 3 मोबाइल जब्त किए गए। दोनों से पूछताछ और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कटरा तीनबत्ती से दो और सटोरिए पकड़े।

इनमें पवन केशरवानी व शुभम पटेल शामिल हैं। उनसे कुछ रुपए और 4 मोबाइल जब्त किए गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि जब्त पिस्टल व रिवॉल्वर दोनों गैर लाइसेंसी थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds