December 25, 2024

सांवेर में कमल नाथ की सभा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता,नहीं हुआ कोरोना की गाइडलाइन का पालन

Kamal Nath in sanwer

इंदौर,13 सितम्बर (इ खबरटुडे) उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ रविवार को सांवेर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरकर कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सीधे एक खेत में पहुंच गए।

खराब हुई सोयाबीन की फसल का जायजा लिया। बाद में ग्राम अर्जुन बड़ौदा के लॉजिस्टिक पार्क में बने एक वेयरहाउस के भीतर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कमल नाथ समय तय समय पर सभा स्थल पर पहुंच गए लेकिन क्षेत्र क्रमांक दो के कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे कार्यकर्ताओ की भीड़ लेकर सभा शुरू होने के बाद पहुंचे। शोर के चलते कुछ देर सभा में खलल पड़ा। सांवेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली।

जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहते हुए कहा कि लड़ाई भाजपा कांग्रेस की नहीं सच्चाई और झूठ की है। कोरोना से बनी स्थितियों से उबारने में भी कमल नाथ ही सक्षम हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि कमल नाथ ने नहीं किया तो बचा कर्जा शिवराज सिंह को माफ करना चाहिए।

ज्योतिरादित्य ने बयान दिया कि जनसेवा के लिए सरकार गिराई। शिवराज ने बैठक में कहा कि ये ठाठ बाठ जब तक सरकार है तब तक ही है। पहली केबिनेट ने 186 एकड़ जमीन 1 रुपए लीज में ली ये भ्रष्टाचार है कि नहीं। ग्वालियर चंबल की सरकारी जमीनें निजी ट्रस्ट में करवा ली। कार्यकर्ताओ की भावना का खून किया। इसके लिए सिंधिया समेत सभी गद्दारों को बद्दुआ लगेगी।

कमल नाथ सभा से पहले एक किसान की खराब हुई सोयाबीन की फसल देखने उनके खेत में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अन्य नेता भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए बनाई गई गाइडलाइन का जरा भी पालन नहीं हुआ। पूर्व सीएम कमल नाथ सहित सभी कांग्रेस नेता बहुत नजदीक खड़े नजर आए और उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds