सर्वधर्म समभाव की संस्कृति के ज्ञाता है प्रो.हाशमी
भिंड सांसद डॉ.भागीरथ प्रसाद ने सम्मान समारोह में कहा
रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। सर्वधर्म समभाव की संस्कृति के ज्ञात है प्रो.अजहर हाशमी,जिन्होने संस्कारवान पीढी का निर्माण किया है। ऐसे साहित्य के मनीषी से हुई मित्रता से मै अभिभूत हूं।
यह विचार भिन्ड के सांसद डॉ.भागीरथ प्रसाद ने गत दिवस महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार द्वारा प्रो.अजहर हाशमी के इन्दिरा नगर स्थित निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। डॉ.भागीरथ प्रसाद ने कहा कि प्रो.हाशमी के कारण साहित्य के क्षेत्र में रतलाम की पहचान पूरे भारत वर्ष में हुई है। प्रो. हाशमी ने हर धर्म की संस्कृति-साहित्य का गहनता से अध्ययन किया है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार द्वारा डॉ.भागीरथ प्रसाद का शाल श्रीफल से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी,मार्गदर्शक तुषार कोठारी,आरिफ कुरैशी,हेमन्त भट्ट,कमलसिंह,कमलेश पाण्डेय,भारत गुप्ता,राजेश घोटीकर,ओमप्रकाश नागर,पार्षद सीमा टांक,कन्हैयालाल टांक,माधव सक्सेना,मुकेश टाक आदि उपस्थित थे।