January 23, 2025

सरकार ने दी 15 दिन की पैरोल,कैदियों को दीपावली का तोहफा,

thif ujjain

अहमदाबाद,29 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। 60 साल की उम्र पार कर चुके गुजरात की जेल में बंद कैदियों को राज्य सरकार ने दीपावली की सौगात दी है। इन कैदियों को बिना मांगे ही 15 दिन की पैरोल दी गई है। शनिवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल में सजा काट रहे 71 महिला व पुरुष कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया। कैदियों की इस तरह रिहाई से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

500 रुपए अदा करने के बाद 15 दिन का पैरोल
गुजरात सरकार ने हर साल की तरह इस बार भी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष व महिला कैदियों को 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया है। इनमें राडा, पोटा सहित विविध अपराधों के तहत सजा पाए हुए कैदी शामिल हैं। इसके साथ ही जो कैदी पैरोल पर छूटने के बाद विलंब से हाजिर हुए हों और जिन्होंने जमानत के लिए हाईकोर्ट में मांग की हो, उन्हें 500 रुपए अदा करने के बाद 15 दिन का पैरोल मिला है।

You may have missed