January 23, 2025

सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक जारी, येदियुरप्पा-केजरीवाल शामिल

pm-cm meet

नई दिल्ली,27 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।फिलहाल यह बैठक चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत सभी राज्यों के मुख्य़मंत्री इस बैठक में भाग ले रहे हैं, वहीं सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसमें शामिल नहीं हुए हैं।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक है।प्रधानमंत्री कोरोना वायरस की स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ पहले भी दो बार बातचीत कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं।केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं। केरल के मुख्य सचिव बैठक में भाग ले रहे हैं।

You may have missed