January 23, 2025

सदी के दूसरे सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान 9 मई को

Shahi Snan

अखाड़ा परिषद की बैठक में अखाड़ों के स्नान क्रम, मार्ग एवं समय तय..

उज्जैन 08 मई(इ खबरटुडे)। उज्जैन में सदी के दूसरे सिंहस्थ 2016 का दूसरा शाही स्नान 9 मई को दूसरे शाही स्नान के लिए अखाड़ों के स्नान क्रम व आने-जाने के मार्गों, घाटों पर स्नान का समय के निर्धारण की अंतिम रूप रेखा मेला कार्यालय में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बठैक में तय की गई।
☄श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा- यह अखाड़े स्नान के लिए भूखीमाता स्थित छावनी से जुलूस के रूप में प्रात: 3.20 रवाना होकर 4 बजे दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचेंगा। स्नान के बाद प्रात: 5 बजे घाट खाली कर प्रात: 5.45 बजे पुन: अपनी छावनी पहुंचेगा। जूना अखाड़ा के साथ हनुमान गडी के पास से आवाहन एवं अग्नि अखाड़े बड़नगर रोड होते हुए भूखीमाता मार्ग पर जूना अखाड़े के जुलूस में शामिल होकर स्नान के लिए प्रात: 4 बजे दत्त अखाड़ा पर पहुंचेंगे और स्नान कर प्रात: 5 बजे घाट खाली करेंगे। स्नान के बाद यह अखाड़े दत्त अखाडा से वापस भूखीमाता मार्ग होते हुए बड़नगर मार्ग से वापस अपने कैम्प में पहुंचेंगे।
श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा एवं श्री ☄पंचायती आनंद अखाड़ा- श्री निरंजनी अखाड़ा एवं पंचायती आनंद अखाड़ा बड़नगर रोड स्थित अपनी छावनी से निकलकर शंकराचार्य चौक से छोटी रपट, दत्त अखाड़ा घाट पहुंचकर प्रात: 5 बजे स्नान करेंगे और प्रात: 6 बजे घाट खाली कर प्रात: 6.45 बजे पुन: उसी मार्ग से अपनी छावनी में पहुंचेंगे।
☄श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा एवं पंच अटल अखाड़ा- श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा एवं पंच अटल अखाड़ा बड़नगर रोड छावनी से शंकराचार्य चौक होते हुए छोटी रपट, केदारघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचकर प्रात: 6 बजे स्नान करेंगे और प्रात: 7 बजे घाट खाली कर 7.45 बजे पुन: इसी मार्ग से अपनी छावनी में पहुंचेंगे।
☄वैष्णव अखाड़ों का स्नान क्रम, समय एवं मार्ग-
श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा- यह अखाड़ा मंगलनाथ कैम्प से खाकचौक, कंठाल,गोपाल मंदिर, गुदरीचौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 7 बजे रामघाट पहुंचेंगा। स्नान के पश्चात् प्रात: 8 बजे घाट खाली कर प्रात: 9.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुंचेंगे।
☄श्री दिग्मबर अणि अखाड़ा- श्री दिगम्बर अणि अखाड़ा मंगलनाथ छावनी से खाक खाकचौक, कंठाल,गोपाल मंदिर, गुदरीचौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 8 बजे रामघाट पहुंचेंगा। स्नान के पश्चात् प्रात: 9 बजे घाट खाली कर प्रात: 10.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुंचेंगे।
☄श्री निर्मोही अणि अखाड़ा- श्री निर्मोही अणि अखाड़ा मंगलनाथ छावनी से खाकचौक, कंठाल,गोपाल मंदिर, गुदरीचौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 9 बजे रामघाट पहुंचेंगा। स्नान के पश्चात् प्रात: 10 बजे घाट खाली कर प्रात: 11.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुंचेंगे।
उदासीन एवं निर्मल अखाड़े का स्नान क्रम समय एवं मार्ग निर्धारित
☄श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा रामघाट– श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा छोटी रपट, दानीगेट, मोढ की धर्मशाल, गणगौर दरवाजा, बड़ा उदासीन अखाड़े के सामने से बम्बई धर्मशाला होते हुए प्रात: 10.30 बजे रामघाट पहुंच कर स्नान करेगा और 11.30 बजे घाट खाली कर इसी रास्ते से वापस अपने अखाड़े में पहुंचेगा।
☄श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा- यह अखाड़ा बड़नगर स्थित छावनी से शंकराचार्य चौराहा, छोटी रपट होते हुए रामघाट 10.30 बजे पहुंचेगा और स्नान कर 11.30 बजे घाट खाली कर पुन: इसी मार्ग से वापस 12.30 बजे अपनी छावनी पहुंचेगा।
☄श्री निर्मल अखाड़ा बड़नगर रोड- यह अखाड़ा बड़नगर स्थित छावनी से रवाना होकर छोटी रपट पर नये उदासीन अखाड़े के जुलूस के वापस निकल जाने के बाद 11.10 बजे वहां से रवाना होकर 11.40 बजे रामघाट पहुंचकर स्नान करेंगा तत्पश्चात् इसी मार्ग से वापसी करते हुए दोपहर 1.30 बजे पुन: छावनी पहुंचेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी महामण्डलेश्वर एवं खालसे जुलूस में शामिल अपने-अपने अखाड़ों के साथ ही स्नान करेंगे। अखाड़ों के अतिरिकत्‍ अलग से कोई भी स्नान नहीं करेंगे। वाहन चालक अपने वाहन पर ही रहेगे ताकि स्नान करने के उपरान्त महामण्डलेश्वर एवं अन्य संत शीघ्रता से रवाना हो सके। अखाड़े में जो वाहन शामिल होंगे उन्हें पृथक से पास जारी किया जावेगा। अनाधिकृत वाहन जुलूस में शामिल नहीं हो सकेंगे। जुलूस में शामिल होने वाले सभी साधु-संतगण एवं भक्तों को पृथक से कोई गमछा या परिचय पत्र  अखाड़े द्वारा प्रदाय किया जायेगा। जिससे कि पहचान हो सके कि जुलूस में संबंधित अखाड़े के साधु-संत और भक्त शामिल हो।।

You may have missed