December 25, 2024

संभागायुक्त ने ली सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक

simhastha-2016

128 निर्माण स्वीकृत, 15 पूर्ण, 69 प्रगतिशील
 सोमवार को मुख्य सचिव भोपाल में साधिकार समिति की बैठक लेंगे

उज्जैन,5 जुलाई (इ खबरटुडे)। संभागायुक्त शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को सिंहस्थ-2016 के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर की। इस दौरान यह बात सामने आई कि अब तक 905 करोड़ की लागत से कुल 128 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये। इनमें से 15 पूर्ण किये जा चुके हैं। 69 प्रगतिशील हैं। संभागायुक्त ने निर्माण एजेंसियों से समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
बृहस्पति भवन में शुक्रवार को पूर्वान्ह से आयोजित बैठक में संभागायुक्त ने संभाग स्तर के अधिकारियों से सीधी बातचीत की। सिंहस्थ कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत लोक निर्माण विभाग के कार्यों से होगी। संभागायुक्त ने नदी और रेलवे लाइन पर बन रहे पुलों के निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि रेलवे ओवरब्रिज को लेकर शासन को रेलवे के साथ अनुबंध करना शेष है। इसके बाद रेलवे क्षेत्र में भी निर्माण कार्य शुरु हो जायेंगे। बैठक में कलेक्टर बी.एम. शर्मा, निगमायुक्त विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर गोपाल डाड, एसडीएम उौन शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम घट्टिया रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

70 कि.मी. बायपास के लिये समिति गठित

शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में संभागायुक्त ने पिछले सिंहस्थ में बनाये गये 70 कि.मी. लंबे बायपास रोड की वर्तमान स्थिति एवं उपयोगिता पर रिपोर्ट देने के लिये कलेक्टर, एसडीएम एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग की समिति गठित करते हुए भ्रमण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। जीरो पॉइंट रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की गति को बढ़ाकर समय सीमा में निर्माण पूरा करने को कहा गया है। कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये कि रेलवे से निरंतर समन्वय बनाकर रखा जाये। जिस स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप की आवश्यकता हो, तुरंत जानकारी में लाया जाये।

ये प्रस्ताव जायेंगे साधिकार समिति में

बैठक में नवीन कार्यों के प्रस्ताव भी आये। इनमें से अधिकांश को मंजूरी देते हुए साधिकार समिति में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इनमें एम.आर.10 रेलवे ओवरब्रिज से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन तक टू-लेन सड़क लागत 2.94 करोड़, एम.आर.-10 से उद्यन मार्ग सड़क लागत 2.3 करोड़, मौजमखेड़ी से कालभैरव टू-लेन सड़क 1.60 करोड़, वाकणकर ब्रिज से इनर रिंग रोड तक सीसी रोड लागत 5.96 करोड़, नवीन वीआईपी सर्किट हाउस लागत 10 करोड़, नगर निगम के प्रस्तावित कार्यों में एम.आर.-5 का मोहन नगर तक शेष भाग लागत 4.25 करोड़, गधा पुलिया से लाल पुल तक लागत 3.86 करोड़, ग्राण्ड होटल उन्नयन 1.41 करोड़, गऊघाट की डीआई पाइप लाइन 2 करोड़, भरतपुरी में उच्च स्तरीय टंकी एवं सम्पवेल 25 लाख, भेरुगढ़ टंकी के पास सम्पवेल लागत 1.50 करोड़, पुलिस विभाग के प्रस्तावित कार्यों में ट्रांजिट होस्टल कैम्प के लिये 9.4 करोड़ भैरवगढ़ में बेरक निर्माण 4.8 करोड़, पुलिस प्रशिक्षण के लिये 1.84 करोड़, विद्युत वितरण कंपनी के 28.38 करोड़ लागत के 20 निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शिप्रा नदी के 5 बैराज का संधारण लागत 5 करोड़ प्रस्तावित हैं।

देवासगेट-कोयला फाटक मार्ग 73 फीसदी पूर्ण

बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि आगर रोड चौड़ीकरण कार्य में देवासगेट से कोयला फाटक तक सड़क का कार्य 73 फीसदी पूर्ण हो चुका है, ढाबा रोड से केडी गेट तक कमरी मार्ग चौड़ीकरण कार्य 85 फीसदी, हरसिध्दि मंदिर से लालपुल तक सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य 70 फीसदी एवं रुद्रसागर तालाब सीवेज, पाइप लाइन कार्य 94 फीसदी पूर्ण हो चुका है।

सीएस सोमवार को लेंगे बैठक

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा सोमवार को सिंहस्थ निर्माण कार्यों से संबंधित साधिकार समिति की बैठक लेंगे। यह बैठक भोपाल में होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds