November 21, 2024

संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

उज्जैन 27 अगस्त। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत उप जिला नोडल अधिकारियों (खण्ड चिकित्सा अधिकारियों) को पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम से परिचित कराने हेतु संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र (कार्यशाला) का आयोजन आज होटल विक्रमादित्य में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ क्षेत्रीय संचालक डॉ.पुष्पा गुप्ता एवं अन्य वक्ताओं के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उक्त प्रशिक्षण सत्र (कार्यशाला) में डॉ.अनिल श्रीवास्तव, डॉ.स्मिता तिवारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर, सुनील चड्ढा, प्रशासनिक अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय इन्दौर, श्रीमती वीरबाला छाजेड़ सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुकेश सिन्हा सीईओ म.प्र.वालेन्टीयर हेल्थ एसोसिएशन इन्दौर तथा डॉ.विनोद गुप्ता प्रभारी माधव नगर चिकित्सालय उज्जैन के द्वारा उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यशाला में जनगणना-2011 के आंकड़ों के परिप्रेक्ष्य में उज्जैन संभाग में लिंगानुपात की स्थिति, घटता लिंगानुपात व इसके प्रभाव, कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों से परिचित कराकर एवं कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्ति/संस्था की सूचना देने पर पुरस्कार के सम्बन्ध में अधिनियम के प्रावधानों से परिचित करवा कर प्रतिभागियों का संवेदीकरण किया गया। संचालन डॉ.विनोद गुप्ता द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.दिलीप नागर उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग द्वारा किया गया।

You may have missed