December 25, 2024

श्रीनगर: धारा 144 के बीच जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में उमड़े लोग

srinagar namaz

श्रीनगर,09 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। जम्मू-कश्मीर की गलियों में अभी भी हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. लेकिन इस बीच आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने की छूट दी जा रही है. अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने के बाद शुक्रवार को पहली जुमा की नमाज़ अदा की गई. श्रीनगर में नमाज़ अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग मस्ज़िदों में पहुंचे.

अभी भी घाटी के पूरे इलाके में धारा 144 लागू है, कई जगह बाजार बंद हैं. ग्रुप में लोगों का सड़कों पर निकलना मना है. फिर भी श्रीनगर में अब हालात सामान्य होने लगे हैं, जिसका असर सड़कों पर दिख रहा है. शुक्रवार को श्रीनगर के अलावा घाटी के अन्य शहरों में भी नमाज़ के लिए लोग मस्जिदों में पहुंचे.

बता दें कि 12 अगस्त को ईद का त्योहार भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में वादा किया था कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि कश्मीरियों को ईद का त्योहार मनाने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

दरअसल, इससे पहले कई बार शुक्रवार की नमाज़ के बाद मस्जिदों के बाहर हंगामा होता आया है. कई बार अलगाववादी नेताओं की अगुवाई में पत्थरबाजों ने जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर भारत विरोधी और आतंक समर्थक नारे लगाए हैं.

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और धारा 370 को खत्म करने के बाद ये पहला शुक्रवार था, इसलिए किसी तरह का हंगामा ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. एक तरफ श्रीनगर से मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने की तस्वीरें सामने आई तो दूसरी ओर जम्मू क्षेत्र में फिर स्कूल खोल दिए गए हैं.

शुक्रवार को धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू में स्कूल खुले, बच्चे एक बार फिर बस्ता लेकर स्कूल पहुंचे. जम्मू में कर्फ्यू में कुछ छूट भी दी गई, बाजारों को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुला रखा गया है. जम्मू में भी लोग लगातार रोजमर्रा का सामान लेने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds