November 22, 2024

शिक्षक अशोक पाठक की विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश

जन सुनवाई में मिली 126 शिकायतों पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

रतलाम 05 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आलोट के ग्राम नेगरून के ग्रामवासियों की शिकायत पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अशोक पाठक के विरूध्द विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश दिये है । उन्होने जॉच में विद्यार्थियों एवं पालकों के कथन भी लेने के निर्देश दिये है। आज जन सुनवाई में ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत की गई कि शिक्षक पाठक के द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह का चयन एवं अनुबंध गलत तरीके से किया गया है।

 इतना ही नहीं शिक्षक के द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में भी भेदभाव किया जाता है। उन्होने शिक्षक के स्थानांतरण एवं स्वयं सहायता समूह के अनुबंध को निरस्त करने का भी अनुरोध किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को गहन जॉच करने एवं शिकायत सही पाये जाने पर संबंधी शिक्षक के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज की जन सुनवाई में कुल 126 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनके निराकरण के लिये कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
मध्यान्ह भोजन का ठेका गलत तरीके से दिया
जन सुनवाई में ग्राम नेगरून के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अशोक पाठक के द्वारा मध्यान्ह भोजन का अनुबंध गलत तरीके से करने एवं उपयुक्त भोजन न दिये जाने की शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा की गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जॉच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि मध्यान्ह भोजन का अनुबंध गलत तरीके से हुआ हैं एवं उपयुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा हैं तो समूह का अनुबंध निरस्त किया जाये और शिक्षक के विरूध्द कार्यवाही की जायें।

You may have missed