November 18, 2024

शादी के 12 साल बाद घर में गुंजी नन्हीं किलकारी

रोशनी क्लिनिक में कराया पंजीयन तो घर में छाई खुशियॉ

रतलाम,21 अगस्त(इ खबरटुडे)। सोनू कुंवर पति चन्दरसिंह निवासी ग्राम पंचेड़ के यहां शादी के 12 साल बाद बेटी के जन्म पर किलकारी गुंजी। बच्ची होने की खबर से उनके परिवार के सभी लोग खुश है। परिवारजनों ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग रतलाम मंे आकर बच्ची के जन्म की खबर दी।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोशनी क्लिनिक के अंतर्गत निःसंतान दम्पत्तियों के निःशुल्क उपचार की सुविधा हर बुधवार को दोपहर 2 बजे से उपलब्ध करायी जाती है। निःसंतान दम्पत्ति भी आज से लगभग एक साल पहले रोशनी क्लिनिक में अपना उपचार कराने पहुॅचे थे। उपचार के समय प्रभारी चिकित्सक ने आवेदक की समस्त जॉचे जिला चिकित्सालय रतलाम में कराई। जॉच में पाया गया कि दम्पत्ति का उपचार रतलाम जिला चिकित्सालय में नहीं हो सकेगा।

इस पर बीपीएल आधार पर दम्पत्ति को प्रकरण राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत स्वीकृत कर ग्रेटर कैलाश अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया। इसके लिये पचास हजार रूपये की राशि संबंधि अस्पताल को स्वीकृत कर भेजी गई तथा मरीज के आने-जाने के लिये पॉच हजार रूपये की राशि दम्पत्ति के खाते में भेजी गई। संबंधित ग्रेटर कैलाश अस्पताल में डॉ. हिना अग्रवाल द्वारा मरीज के उपचार के दूसरे माह में महिला की जॉच कराई गई जिसमें महिला का गर्भवती होना पाया गया।

महिला को समस्त एएनसी जॉचे तथा टीकाकरण कराया गया। शासकीय जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उल्लेखनीय हैं कि रोशनी क्लिनिक अंतर्गत पंजीयन कराने आयी हितग्राहियों में वर्तमान में 17 निःसंतान महिलाऐं गर्भावस्था को प्राप्त कर चूकी है, जो शीघ्र ही मातृत्व को प्राप्त करेगी।

You may have missed